
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के स्वस्थ रहें मस्त रहे टीम द्वारा शहर में गाजे बाजे के साथ बड़े धूमधाम से बड़ी तादात में होली खेली गई।और जोगिरा सारा रारा की गुंज पूरे मुख्य मार्ग पर, आजाद नगर, बिस्मिल नगर, शास्त्री नगर, चिऊरहां की गलियों में बूढ़े जवान, बच्चों के संग होली खेली गई पूरे मुहल्लों में कहीं कहीं छत के ऊपर से बच्चों के संग महिलाएं भी रंग डाल रही थी। सभी लोग यही कह रहे थे कास सभी की होली आज होना चाहिए था। होली की शुरुआत बिस्मिल नगर लालजी गुप्ता सभासद के द्वारा उनके आवास से हुई उसके बाद क्रमवार, वेदप्रकाश शर्मा,अजय कसौधन, रामसेवक साहू आजाद नगर, विनोद गुप्ता पत्रकार,बब्बन पटेल, विनोद यादव,मोहन जायसवाल, रामराज, भीमसेन कन्नौजिया, स
रामानन्द पटेल, अनिल गुप्ता एडवोकेट, और लास्ट में बहुत ही देर तक फूलचंद अग्रवाल शास्त्री नगर आवास पर खेली गई । चिऊरहा में रामसागर गुप्ता एवं जयराम गुप्ता, रत्तन गुप्ता आदि टीम के सभी सदस्यों के सहयोग से होली की धूम रही है। नगर में चर्चा का विषय है कि मंगलवार के दिन भी कितना उत्साह और इसी उत्साह को देखते हुए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर गले मिलते रहे। होली साढ़े सात बजे से शुरू हु हुई और बारह बजे के लगभग में समाप्त हुआ।
More Stories
बादल फटने से तबाही : मृतकों की संख्या 65 पहुंची, 167 लोग सुरक्षित निकाले गए
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार