July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिनदहाड़े आखों के सामने से बकरा ले उड़े वाइक सवार

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव से दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने लगभग 20000 का बकरा लूट कर कर फरार हो गए और मौके पर पीड़ित परिवार चिल्लाते रह गए किंतु गांव का कोई भी व्यक्ति सहायता के लिए आगे नहीं आया ।
जबकि यह मामला4 अक्टूबर का है इसमें ग्राम हैदराबाद निवासी पीड़िता हाजरा पत्नी सिमदार अपने दरवाजे पर बैठी थी और उसका बकरा चर रहा था इसी दौरान एक बाइक से 2 लोगआए और बकरे को पकड़े तथा बाइक पर लादकर लेकर भागने में सफल हो गए।मौके पर पीड़ित वृद्ध महिला हाजरा और उसके पती सिमदार सहायता के लिए चिल्लाते रह गए किंतु मदद के लिए कोई भी नहीं आया । पीड़ित ने रौनापार थाने में एक व्यक्ति को अज्ञात व एक व्यक्ति को नामजद कर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी थी, किन्तु अबतक न्याय नहीं मिला और पीड़िता आज भी न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकर खा रही है इस संबंध में जब रौनापार थाना अध्यक्ष से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक हमारे पास कोई तहरीर नहीं आई है जैसे ही तहरीर मिलती है हम हर संभव मदद करेंगे और पीड़ित को हर हाल में न्याय दिलाएंगेl