Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedजब अमेजॉन ने डिप्टी कलेक्टर को ही बनाया फ्राड का शिकार

जब अमेजॉन ने डिप्टी कलेक्टर को ही बनाया फ्राड का शिकार

सम्भल (राष्ट्र की परम्परा)जब तीस हजार के इलेक्ट्रॉनिक समान के जगह पर मिला अमेजॉन द्वारा नैपकिन तो हैरान हो गयी संभल की डिप्टी कलेक्टर बड़ी व ऑनलाइन कंपनियां कैसे बनाती है मूर्ख आज पता चला कैसे विवश होते है ऑनलाइन ठगी के शिकार लोग जब अपनी शिकायत लेकर सम्बंधित के पास पहुचते है तो कहा जाता है मूर्ख हो कैसे ठग लिए गए। अब जीवन मे दूसरे के ठगी के शिकायत पर करेगी त्वरित कार्यवाही डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा के साथ फ्रॉड,
अमेजॉन से मंगवाए थे इलेक्ट्रिकल सामान,
इलेक्ट्रिकल सामान की जगह निकले नैपकिन,
30 हजार का किया था ऑनलाइन एडवांस पेमेंट,
डिलीवरी बॉय ने कलेक्टर को थमाया नैपकिन का पैकेट,लेकर
डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने कार्रवाई की कही बात,करते हुये नाराजगी जताई जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात है वंदना मिश्र ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments