Friday, January 16, 2026
HomeUncategorizedबोरवेल में गिरी बकरी को बचाकर मानवता का दिया गया परिचय

बोरवेल में गिरी बकरी को बचाकर मानवता का दिया गया परिचय

एमवीडी टीम द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

गुजरात(राष्ट्र की परम्परा) गुरुवार को देवभूमि द्वारका जिले के भानवाद तालुका के साजदियारी गांव में एक बकरी बोरवेल में गिर गई, तो खंभालिया तालुका के अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मदद के लिए 1962-एमवीडी कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर पंकज मिश्रा से संपर्क किया।
इस मामले की जानकारी मिलते ही बिना एक पल की भी देरी किए नजदीकी एमवीडी शेडाखाई को तुरंत मौके पर भेजा गया और एमवीडी की टीम बकरी को बचाकर बाहर निकालने तक वहीं रुकी रही, बकरी को बाहर निकालने के तुरंत बाद एमवीडी के डॉ हार्दिक और ड्राइवर सह ड्रेसर दीपक जोशी द्वारा गहन जांच के बाद उसे स्वस्थ पाया गया। बकरी मालिक एवं उपस्थित अन्य ग्रामीणों तथा मीडिया कर्मियों ने राहत की सांस ली।
अग्निशमन विभाग से पहले एमवीडी की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को आश्वस्त किया और फिर बकरी का उचित इलाज किया। सर्वेक्षण में उपस्थित ग्रामीणों, जिला प्रशासन ने एमवीडी टीम को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और इस नेक कार्य की सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments