सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l नवरात्र की नवमी को दोपहर में सिसोटार गांव में महिषासुर मर्दिनी व भवानी माता के मंदिर पर परंपरागत बलिदान का आयोजन किया गया जिस में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग या।इस अवसर पर गांव के मां दुर्गा मंदिर में भी दर्शन कर श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। इस दौरान शक्ति धाम सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी अनुराग राय उर्फ बंटी राय के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय यादव ने भाग लिया। इस अवसर पर मऊ जनपद से पधारे भोजपुरी गायक बलवंत सिंह द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीत व गजल का का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया साथ ही अन्य कलाकारों में सोनू राय ऊर्फ मुनमुन, प्रतिभा यादव, आदि गायक कलाकारों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को भरपूर झुमाया और वाहवाही बटोरी इस अवसर पर अनुराग राय उर्फ बंटी राय , बदरुद्दीन खान नेताजी ,ग्रामपंचायत सिसोटार के प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र यादव , डॉ अशोक गुप्ता, अशोक कुमार गुप्त निरंजन राय ,अजीत राय ,बबलू राय, अमित राय ,मनोज राय , नीरज राय आदि लोग मौजूद रहे।प्रारम्भ में कार्यक्रम के संयोजक बन्टी राय के नेतृत्व में युवाओं की टोली द्वारा मुख्य अतिथि का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
नवरात्र में सिसोटार गांव में परम्परागत बलिदान सम्पन्न

More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’