बरहज देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)थाना क्षेत्र बरहज के पटेल नगर पूर्वी निवासी सत्यनारायण निषाद पुत्र स्वर्गीय पूजन निषाद की भूमि पर पड़ोसी राजेंद्र निषाद पुत्र स्वर्गीय केदार निषाद के द्वारा टीन सेड बॉस बल्ली का छप्पर बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था । किन्तु कोर्ट के आदेश पर अमीन एवं पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के द्वारा शुक्रवार की दोपहर टीन शेड का छप्पर हटवाकर सत्यनारायण निषाद को कब्जा दिलाया गया। राजेंद्र निषाद पुत्र स्व केदार निषाद के घर से निकाले गए गृहस्ती के सामान को अदालत अमीन एवं पुलिस की देखरेख में उनके परिवारी जन को सुपुर्द कर दिया गया । जब कि राजेंद्र ने कहा कि की मै अपने परिवार के साथ विगत 23 वर्षों से काबिज था, किन्तु कोर्ट के आदेश के चलते हम लोग खुले आसमान के नीचे रहने के लिए विवश है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव