
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l जिले के गोपालपुर विधानसभा के ग्रामसभा नसीरपुर में जाहिद की अम्मा का व अरशद की बहन का इन्तेकाल होगया। गोपालपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद को जब यह पता चला तो उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ नसीरपुर गांव में पहुंचकर मृतक परिवार के दरवाजे पर जाकर, मौत के आगोश में सामने वाले लोगों की बख्शीष के लिए अल्लाह से दुआ किया और गम जदा परिवार को तसल्ली दिया। कहा कि यही तो आखरी सच है सबको एक दिन अल्लाह ताला के घर जाना है हमें और आपको भी जाना है इसलिए जितना हो सके उनकी बख्शिस के लिए अल्लाह से दुआ की जाए क्योंकि ऐसा होना दुःखद है ।
अल्लाह ताला मरहूमा को जन्नतुल-फ़िरदौस में आला मक़ाम और घरवालों को सब्र-ए-जमील अता फ़रमाए।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई