July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रिक्शा चालक युवक की ईट से कूच कूच कर निर्मम हत्या, हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिले में हरनी चौराहे पर मामूली विवाद के बाद हमलावर युवक ने एक ई रिक्शा चालक का दिन दहाड़े ईट पत्थर से हमलाकर सिर कूंच कर हत्या कर दी गई,हमलावर की वारदात से पीड़ित चीखता रहा लेकिन सांसे थमने पर उसकी चीखें थम गई और लोग तमाशाई बने वीडियो बनाते रहे,हत्या की वारदात की भनक लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
कैसरगंज थाने के दिकौली कलां निवासी बैटरी रिक्शा चालक उर्म लगभग 28 वर्षीय प्रवेश राव पुत्र रामसेवक हरनी चौराहा पर सवारी का इन्तजार कर रहा था इसी बीच दिकौली कला के ही रहने वाले गंगा धर शुक्ला उर्फ़ दीपक पुत्र ननकऊ से अचानक विवाद हो शुरू हो गया जिसमें दोनों के आपस में बढ़ते विवाद के बीच गंगा धर ने प्रवेश के चेहरे पर ताबड़तोड़ ईंट व पत्थर से लगातार प्रहार करना शुरू कर दिया,युवक तब तक तक ईट से वार करता रहा जब तक प्रवेश की मौत नहीं हो गई जहां इस घटना पर दिनदहाड़े बीच चौराहे पर युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और सूचना पर आनन फानन पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि ईंट से हमला कर वारदात को अंजाम दिया गया है और हत्या में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही, विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं पता नहीं चला है।