
बलिया (राष्ट्र की परम्परा) मनियर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ककरघट्टा गांव के दियारे क्षेत्र में यूपी बिहार की सीमा पर पहुंचकर अवैध शराब की भठ्ठियों पर तोड़फोड़ करते हुए काफी मात्रा में लहन एवं बना हुआ शराब नष्ट किया। इस दौरान दर्जनों भट्ठियों पर तोड़फोड़ की गई एवं शराब लहन को नष्ट किया गया।पुलिस की आने की भनक पाकर इस धंधे में संलिप्त लोग भागने में सफल रहे ।इस अवसर पर मनियर एस एच ओ आर आर यादव, उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, कांस्टेबल पतिराम चौरसिया, कांस्टेबल आदित्य पांडेय, कांस्टेबल संतोष कुमार ,कांस्टेबल रामप्रताप, कांस्टेबल संजय कुशवाहा, कांस्टेबल सच्चिदानंद कुशवाहा ,कांस्टेबल अखिलेश यादव सहित इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप