
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को पाचवें दिन वोट बढ़ाओ बुथ जिताओ सप्ताह कार्यक्रम के दौरान बालू छापर मे कैम्प लगाया गया। इस दौरान नौजवान व अठारह साल से ऊपर के लडको को वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने की आन लाईन जानकारी दी गई। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा जनता के हक के लिए संघर्ष करना हमारा काम हैं और करते भी रहेंगे। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सरकार बना कर जनता को धोखा देने का काम किया है, उसे आम जनता और विकास से कुछ लेना देना नहीं है। जिसका देन हैं की पिछली भाजपा सरकार के छ साल के कार्यकाल से कपरवार – रूद्रपुर मार्ग टूटा हुआ है और सडक पर गड्ढा मुक्ति और पैचिंग की लुट मची हुई हैं, अगर एक हप्ते के अन्दर कपरवार रूद्रपुर मार्ग पर काम शुरू नहीं हुआ तो सडक बनाने की माग को लेकर धरने पर बैठने का काम करुगा और मैं आप सभी नौजवान साथियों से अपील करता हूँ की अगर चौबीस लोक सभा चुनाव मे सपा ज्यादा सीटे जीती और सरकार बनी तो अगनि वीर जैसी व्यवस्था हटाने का भी काम करेगी, इस लिए आप सभी से अपील हैं आने वाले लोक सभा चुनाव में वोटर लिस्ट मे नौजवान साथियों को ज्यादे से ज्यादे जोडने का काम करें और आने वाले लोक सभा चुनाव में विकास विरोधी, नौजवान विरोधी, व्यपार विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करे। इस दौरान मुख्य रूप से इमरान, शैलेन्द्र कुमार, अजित प्रसाद, पट्टु यादव, तारकेश्वर, संतोष प्रजाति, शकर प्रजाति, आशिष पटेल, इत्यादि लोग उपस्थित थे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की