July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बदनामी को हथियार बना कही देवरिया में राजनीतिक पृष्ठभूमि तैयार तो नही कर रहीं अर्शी खान

बातों बातों में बताया देवरिया से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

देवरिया /(राष्ट्र की परम्परा)।देवरिया में अपने महिला सहकर्मी से हुई मारपीट पर न्याय दिलाने के लिए देवरिया में लगातार जमी हुईं अर्शी खान ने कई आरोप लगाए शर्मा पर शर्मसार करने वाले लगाए तो वही उनके वायरल वीडियो से , देवरिया आएंगे आग लगाएंगे ,प्यार में तो अभी और जलील होना है ,सहित कई वीडियो और आडियो क्लिप वायरल हो जाने पर भी शिकन नही होना साथ ही पर्सनल, मोबाइल नंबर भी वायरल होने पर आज खुलकर प्रेस के सामने आना।सवाल पूछे जाने पर जवाब में अभिनेत्री अर्शी खान ने होटल कैलाश में प्रेस वार्ता के दौरान बताया की मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभिषेक शर्मा व अन्य द्वारा मेरी वीडियो, आडियो कैसे वायरल किया जा रहा है,वो अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर क्यों है, उसके अंदर कानून का कोई डर भय नहीं है,मैं उनको जेल भेजवा कर रहूंगी, पत्रकारों से बात ही बात में अर्शी खान ने बताया की मुझे मौका मिला तो देवरिया से 2024 लोकसभा का चुनाव लडूंगी,किस पार्टी विशेष से चुनाव लड़ने की तैयारी है पूछने पर उन्होंने इशारों ही इशारों में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की ।कहीं अर्शी खान इस प्रकरण में मशहूर होने का लाभ उठा कर राजनीति में कदम रखने की तो नहीं सोच रही है ।वैसे भी अर्शी खान का प्रदेश व केंद्र की राजनीति में बड़े नेताओं से अच्छी पकड़ है ।