
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)विश्व हिन्दू परिषद देवरहा बाबा जिला की जिला योजना बैठक जिला कार्यालय पर आहूत की गई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सहमंत्री एवं देवरिया के पालक आदरणीय मंगल देव चौबे जी उपस्थित रहे।बैठक में दसों प्रखंड के कार्यकर्ता एवं जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्री चौबे ने आगामी कार्यक्रमों की योजना संरचना ,स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के वृहद योजना बनाई।अपने उद्बोधन में प्रांत सहमंत्री जी ने बताया की आज हिन्दू समाज के सामने लव जिहाद ,लैंड जिहाद ,धर्मांतरण आदि की बड़ी समस्याएं बनी हुई है,इन सभी विषयो के निराकरण के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने अपने विभिन्न आयामों लेध्य से सार्थक योजना बनाई है तथा हम सभी विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता इन चुनौतियों से निपटने को तैयार है।उक्त अवसर पर श्री नागेंद्र सिंह जी,भागवत यादव जी,सूबेदार सिंह जी,अमरजीत जी,महंत कन्हैया दास जी,श्री रामदास जी, छेदी जयसवाल जी,अरुण शर्मा जी,सुमित जी,रामेश्वर, सुमंत, अखिलेश जी, धीरज जी,राम मनोहरजी, विकास, विशाल, आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला मंत्री श्री योगेश जी ने किया।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न