December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जाती संलग्न करने के लिए पासपोर्ट अधिकारियों से शपथपत्र के माध्यम से लगाई गुहार

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
आवेदनकर्ता ने पासपोर्ट कार्यालय गोरखपुर में शपथपत्र देते हुए कहा कि मेरा नाम छोटे लाल गोड़ पुत्र छांगुर गोड़ है मैं ग्राम करमटार शेर खां, पोस्ट भलुअनी, बरहज देवरिया निवासी हूँ,पासपोर्ट में जाति छूट जाने के कारण मैं शपथपत्र के माध्यम से अपने पासपोर्ट में सुधार किए जाने का आग्रह कर रहा हूं, जबकि मेरे पुराने पासपोर्ट में छोटेलाल पुत्र छांगुर अंकित हैं, अतः पुनः नए पासपोर्ट में जाति के साथ मेरा वास्तविक नाम छोटे लाल गोड़ पुत्र छांगुर गोड़ पासपोर्ट में अंकित किया जाना प्रार्थी के लिए अति आवश्यक है।प्रार्थी कई बार लगा चुका है जिम्मेदारो से गुहार नही होती है सुनवाई?