बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
आवेदनकर्ता ने पासपोर्ट कार्यालय गोरखपुर में शपथपत्र देते हुए कहा कि मेरा नाम छोटे लाल गोड़ पुत्र छांगुर गोड़ है मैं ग्राम करमटार शेर खां, पोस्ट भलुअनी, बरहज देवरिया निवासी हूँ,पासपोर्ट में जाति छूट जाने के कारण मैं शपथपत्र के माध्यम से अपने पासपोर्ट में सुधार किए जाने का आग्रह कर रहा हूं, जबकि मेरे पुराने पासपोर्ट में छोटेलाल पुत्र छांगुर अंकित हैं, अतः पुनः नए पासपोर्ट में जाति के साथ मेरा वास्तविक नाम छोटे लाल गोड़ पुत्र छांगुर गोड़ पासपोर्ट में अंकित किया जाना प्रार्थी के लिए अति आवश्यक है।प्रार्थी कई बार लगा चुका है जिम्मेदारो से गुहार नही होती है सुनवाई?
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन