
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल के 9 साल पूरा होने पर भाजपा के आजमगढ़ जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने अपने ऑफिस पर एक प्रेस वार्ता करके पत्रकारों से कहा कि भाजपा का नौ साल बेमिसाल रहा। इस नौ साल में गरीबों की गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और तमाम कुरीतियों को दूर करके देश का विकास किया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आज जनपद के सिविल लाइन अपने ऑफिस पर प्रेस-वार्ता का आयोजन किया और मुख्य रूप मे सतेंद्र राय ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल बेमिशाल रहे।उन्होंने बताया कि देश का वह दिन भूला नहीं है, जब जनता के लिए 1 रुपया भेजा जाता था तो 15 पैसे पहुंचते ही अब 100 भेजा जाता है तो जनता तक 100 पहुंचता है।
वही उन्होंने बताया कि पोलियो का टीका आने में 50 वर्ष लग गए लेकिन मोदी सरकार ने करोना का टीका का रिकार्ड समय मे बनाकर पूरे देश को कोरोना की डोज लगवाकर अन्य देशों में भी मदद करने का काम किया। आवास निर्माण मे क्रांति स्तर काम किया, घर- घर जल पहुंचाने का काम किया गया, शौचालय का निर्माण लगभग प्रत्येक घरो मे हो गया है । जीवन रक्षक दवाएं ये अब 50% से 80% तक सस्ता हो गयी है। 2014 में 12 किमी ० की रफ्तार से सड़क बनती थी अब 100 कि.मी. रफ्तार से प्रतिदिन सड़क बन रही है।
जनपद आजमगढ़ के परिक्षेत्र में पूर्वाचल एमाप्रेस, राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण ,श्रमिकों के बच्चे को अटल आवासीय विद्यालय, हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय, जनपद की जर्जर सड़कों का चौड़ीकरण तथा पूरे जिले भर में सड़कों का पुनर्निर्माण कराया गया, जिसमें पुरुष रामपुर खुरई रोड महाराजगंज चुनाव रोड उस पर बने बंधे छोटी पुलिया के निर्माण का भी प्रस्ताव शामिल है। एयरपोर्ट से संदर्भ में भी किसानों से वार्ता चल रही है कुल मिलाकर ऊपर करें तो मोदी सरकार में विकास की गंगा बहती रही है और आगे भी इसी तरह का विकास होता रहेगा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस