December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाया गया अभियान,120 गिरफ्तार

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।

पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे0 रविन्दर गौड के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा गैर जमानतीय वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 03.09.2022 से 04.09.2022 जनपद में चलाये गये अभियान के क्रम में कुल 224 लम्बित वारंटियों के सापेक्ष 120 वारंटियों को जनपदीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियान में थाना कोतवाली द्वारा 08, थाना रामपुर कारखाना द्वारा 09, थाना तरकुलवा द्वारा 05, थाना बघौचघाट द्वारा 06, थाना महुआडीह द्वारा 03, थाना रूद्रपुर द्वारा 07, थाना गौरीबाजार द्वारा 11, थाना मदनपुर द्वारा 06, थाना एकौना द्वारा 04, थाना सलेमपुर द्वारा 05, थाना लार द्वारा 08, थाना खुखुन्दू द्वारा 08, थाना बरियारपुर द्वारा 02, थाना भाटपार रानी द्वारा 05, थाना भटनी द्वारा 03, थाना खामपार द्वारा 08, थाना बनकटा द्वारा 03, थाना बरहज द्वारा 08, थाना भलुअनी द्वारा 09, थाना मईल द्वारा 02 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।