
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगरपालिका परिषद गौरा बरहज का नये वार्ड, मोहाव निवासी डॉ शैलेंद्र जायसवाल सभासद पद के प्रत्याशी ने बताया कि, झूठे वादे करके लोग भोली-भाली जनता से वोट लेते हैं और बाद में उन्हें भूल जाते हैं, ऐसा मैं कभी नहीं करूंगा और नाही मेरी फितरत में हैं।मैं अपने वार्ड मोहांव की जनता का विश्वास नहीं टूटने दूंगा। आगे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के बहुत सारे उम्मीदवारों को टिकट न मिलने के विषय में पूछे जाने पर, बताया कि बरहज में जो भारतीय जनता पार्टी रूपी वृक्ष लगा है, उस वृक्ष में दीमक लग गए हैं वृक्ष अंदर से पूर्णत ;खोखला हो चुका है, पछुआ की तेज हवा के चलते ही वह गिर जाएगा।
उन्होंने वार्ड की जनता से अपील किया कि आप हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करे।
