मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के बाबू बैजनाथ सिंह महाविद्यालय देवढी अंडिला में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक रविंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना “मैं नहीं आप” की भावना पर काम करती है। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवा छात्र,छात्राओं को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नेहा सिंह ने बताया कि राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को समाज से जोड़ने की एक कड़ी के रूप में कार्य करता है ।कार्यक्रम का संचालन अभिषेक मिश्र ने किया अतिथियों का स्वागत सुनील कुमार राव एवं विमलेश कुमार यादव ने आभार ज्ञापित किया।इस दौरान मुख्य रूप से राजेश्वर कुमार ,सुरेंद्र यादव,प्रियंका यादव , प्रवीण तिवारी , तेजनरायण यादव , मनीष यादव,सुरेश,तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर