
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश सरकार शहर के उत्तरी क्षेत्र में नया गोरखपुर बसाने की योजना बना रही 2016 सर्किल रेट के आधार पर किसान 2023 सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा और 150 मीटर गांव से छोड़ कर किसानों के खेतों को अधिग्रहित करने की माग कर रहे किसान इन दोनों मांगों को ना मानने पर किसान अपने खेती योग्य भूमि को जीडीए को नहीं सौंपेगे किसान । बृहस्पतिवार को आज पुनः जीडीए के आला अधिकारी देवीपुर पंचायत भवन सभागार में खुली बैठक कर किसानों को मनाने पर लगे रहे लेकिन किसान एक सुर में सुर मिलाते हुए जीडीए के आला अधिकारियों से मांग किया कि 2023 सर्किल रेट के आधार पर 150 मीटर गांव छोड़कर अपनी जमीन देंगे अगर इन दोनों मांगो को सरकार/ जीडीए के आला अधिकारी माने तब अपनी जमीन देने को तैयार होंगे अन्यथा अपनी जमीन जीडीए /सरकार को नहीं देंगे उसके लिए हमें जो भी कुर्बानी देना पड़ेगा दिया जाएगा अधिकारीगण बहुत कुछ समझाने की कोशिश की लेकिन किसान अपनी बातों पर अडिग रहे जो जायज है 2016 के बाद उस क्षेत्र का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया है इसलिए किसान हाल बेहाल होकर परेशान हो रहे हैं कि नए सर्किल रेट के आधार पर गांव से 150 मीटर छोड़कर जीडीए जमीन को अधिकृत करें लेकिन हमारी मांग मांनने के बाद नही तो अपनी जमीन जीडीए/ सरकार को नहीं देंगे।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार