गौरव गोस्वामी के अथक प्रयत्न से आशीष यादव को मिला न्याय - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गौरव गोस्वामी के अथक प्रयत्न से आशीष यादव को मिला न्याय

कृष्णा नगर के थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह और एसीपी के कार्य की हो रही सराहना ,

लखनऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी के अथक प्रयत्न से आशीष यादव पर जानलेवा हमले करने वाले चार विशेष समुदाय के लड़को को जेल भेज दिया गया है और बाकी बचे भी आरोपियो को पर जल्द कारवाई होगी । लखनऊ के थाना कृष्णा नगर प्रभारी प्रद्युम्न सिंह और सहायक पुलीस आयुक्त द्वारा आरोपियो पर बीएनस 109(307)के धारा के तहत कारवाई होगी । गौरव गोस्वामी ने लखनऊ पुलिस व थाना कृष्णा नगर के इस बेहतरीन कार्य को देखते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और लखनऊ पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव का कार्यक्रम अब रद्द कर सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया ।