देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय के कसया रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 20वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी पूरे मंदिर परिसर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। बाबा खाटू श्याम का गजरो से अद्भुत श्रृंगार एवं छप्पन भोग, सवामनी और केक का भोग भी लगाया गया।
सायंकाल श्याम प्रेमियों का जमावड़ा मंदिर में लगा। सायं 6:30 बजे से आरती के पश्चात देवरिया के सुप्रसिद्ध भजन गायक अरुण पांडेय ने गणेश वंदना से शुरुआत करके बाबा श्याम के भजनों की लड़ी ऐसी लगाई कि सारे भक्त झूमने को मजबूर हो गए।
कोलकाता से पधारी करिश्मा चावला और कुमार दीपक ने बाबा श्याम के जन्मोत्सव की बधाई और प्यारे-प्यारे भजनों की वर्षा से प्रेमियों को सराेबार कर दिया। श्याम प्रेमी भक्तिरस में देर रात तक गोता लगाते रहे।
अंत में बाबा का विशेष पूजन अर्चन कर सर्व समाज के कल्याण की मंगलकामना की गई और बाबा को प्रेमभाव से जन्मोत्सव की बधाई दी गई।
कार्यक्रम में श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राम गोपाल शर्मा, अशोक कुमार अग्रवाल, कृष्ण मुरारी शर्मा, सज्जन केजरीवाल, वेद कानोडिया, अनूप कानोडिया, मनोज गोयल, मनोज गुप्ता, शरद अग्रवाल, आशीष कनोडिया, विष्णु शर्मा, सुधीर गोयल, सोनू सोनी, शिवानंद जायसवाल, गुंजन सिंह, रंजना केजरीवाल, बीनू लाठ, रीना अग्रवाल, कमला अग्रवाल के अलावा हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्तिथ रहे।
More Stories
एक यूनिट रक्त बचाएगा तीन जिंदगी : प्रो.पूनम टंडन
चोरी की सात बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
भाजपा ने शुरू किया बूथ अध्यक्षों का चुनाव