June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व हाइपरटेंशन माह पखवाड़ा का किया गया आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मई को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में प्रोफेसर , जूनियर रेजीडेंट एवं मडिकल छात्रों ने विश्व हाइपरटेंशन माह पखवाङा आयोजित किया गया, जिसमें हाइपरटेंशन के लक्षण, बचाव एवं उपचार के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। 18 साल के ऊपर के लोगो को ब्लड प्रेसर की नियमित जाॅच करने की सलाह दी गई। डा. श्वेता सिंह , कार्यवाहक प्राचार्य ने हाइपरटेंशन के विषय में विस्तारपूर्वक बताया एवं ब्लड प्रेसर को सही रखने के लिए तनाव मुक्त रहने की सलाह दी। डा. सिराजुद्दीन अंसारी, विभागाध्क्ष मेडिसिन विभाग ने हाइपरटेंशन से बचने के लिए धूम्रपान नही करने की एवं कम नमक खाने की सलाह दी, अगर ब्लड प्रेसर बढा रहे तो सम्बन्धित चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी। डा. एच के मिश्रा , सी एम एस ने हाइपरटेंशन के विषय में उचित व्यायाम करने की सलाह दी। डा. ओमकार मिश्रा एवं अतुलेश पाण्डे ने हाइपरटेंशन के बचाव एवं रोकथाम के विषय में छात्रो को जागरूक किया। बैठक में डा. अजीतपाल , डा. जफर अनीस , डा. संजय भट्ट , डा. विवेक कुशवाहा, डा . निखीलेश मिश्रा, डा विजय गुप्ता, डा सुशील कुमार, डा सरफराज सिद्धिकी , नीरज त्तिपाठी, अमित मिश्रा, रितुराज, सैफ अंसारी, यशवन्त सिंह, उत्कर्ष गुप्ता , रिता सिह एवं सम्सत नर्सिग स्टाफ आदि ने जनजागरूक रैली निकालकर सभी को जागरूक किया।