
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मन्नू दुबे फाउंडेशन के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और प्रयोग ” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एआई तकनीक के उपयोग, शोध और उसके भूगोल क्षेत्र में अनुप्रयोग पर चर्चा की गई।
इस आयोजन में विभाग की ओर से प्रो. एस. के. सिंह और डॉ. स्वर्णिमा सिंह ने सहयोग प्रदान किया। कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञ ने एआई तकनीक के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसके भविष्य और संभावनाओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों की उत्साहजनक भागीदारी रही। कार्यशाला में प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए और एआई को शोध एवं अध्यापन में उपयोग करने की संभावनाओं पर विचार साझा किया।
यह कार्यशाला मन्नू दुबे फाउंडेशन की एक पहल थी। जिसका उद्देश्य शैक्षिक जगत में नवीनतम तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों को आधुनिक शोध से जोड़ना है।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान