April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आग लगी में हजारो का नुकसान

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

सिसोटर गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग से नगदी समेत लाखो का सामान जल कर राख हो गया। सिसोटार गांव निवासी शिवजी राजभर पुत्र राजकुमार राजभर अपने डेरे पर रोज की भांति खाना खाकर सोये हुवे थे कि किसी तरह उनके झोपड़ी में आग लग गई जिसमें रखा एक ग्लेमर मोटरसाइकिल, दो चौकी , दो चारपाई एक पंखा ,नगद 10000हजार रुपया के साथ उनकी गाय भी झुलस गई। शिवजी राजभर ने बताया कि मैं अपने डेरे पर सोया था कि किसी तरह मेरे बगल वाली झोपड़ी में आग पकड़ लिया था मुझे जब जानकारी हुई तो मैं किसी तरह से बाहर निकल कर शोर मचाना शुरू किया शोर सुन के अगल बगल के लोग आए तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था किसी तरह से मैन अपने जान जोखिम में डाल कर अपनी और गाय की जान बचाई लेकिन मेरी गांव और मैं दो लोग झुलस गए। आग की सूचना पर तहसील से पहुचे क्षेत्रीय लेखपाल ने प्रसासन से हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वाशन दिया।