बलिया (राष्ट्र की परम्परा)बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवानगर चट्टी के पास सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह नवानगर सड़क हादसा क्षेत्र में चर्चा और शोक का विषय बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर कस्बा निवासी प्रमोद बरनवाल (52) अपनी पत्नी पूनम देवी (48) के साथ बाइक से लार रोड स्थित ससुराल जा रहे थे। बताया जाता है कि प्रमोद बरनवाल ससुराल क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान चलाते हैं और नियमित रूप से इसी मार्ग से आवागमन करते थे। सोमवार की शाम जैसे ही दंपती नवानगर चट्टी के समीप पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें – कुल्हाड़ा पहाड़ पर ड्रोन सर्वे से अवैध खनन पर नियंत्रण
टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सड़क पर गिर गई। पूनम देवी सड़क पर जा गिरीं और ट्रेलर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रमोद बरनवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद जच्चा की मौत, परिजनों का हंगामा, चौक रोड जाम
महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और फरार चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में मंगलवार की देर शाम एक भयावह…
प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। माघ मेला के सेक्टर पांच स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में…
देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से मचा…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर, मऊ में आयोजित रोजगार मेला…