
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। ठूठीबारी क्षेत्र के नौनियां- बोदना नहर में पानी की आपूर्ति शुरू हो गई है, जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।अब नौनियां, बोदनां कटखोंर, लोहरौंली और आस-पास के गांवों के किसानों को खरीफ की फसलों की बुआई में काफी मदद मिलेगी।
नहर में पानी आने से किसानों को अब पंपिंग सेट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे उनकी आर्थिक बचत भी होगी। इससे हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा मिलने लगी है। साथ ही, यह पानी पशु-पक्षियों के लिए भी राहत लेकर आया है।
स्थानीय किसान बनवारी यादव,फारूख, यूनुस, सुबोध पटेल, श्रीनिवास, कमलेश साहनी और कैलाश प्रजापति ने बताया कि धान की फसल के लिए यह पानी वरदान साबित होगा। अब किसान जब चाहें, खेतों की सिंचाई कर सकेंगे।किसानों ने जल संसाधन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की सक्रियता की सराहना करते हुए आभार जताया है, जिनके प्रयास से समय पर नहर में पानी पहुंच सका।
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख