July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

किसान भाइयों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करता रहूंगा-बांके बाबा

लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भाजपा लार रोड मण्डल उपाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र उर्फ बांके बाबा को साधन सहकारी समिति लिमिटेड करौता पिपरा रामधर का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने पर सलेमपुर में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवम बधाई दी।
अतुल मिश्र ने कहा कि साधन सहकारी समितियों का गांव एवम किसानों के विकास में काफी महत्वपूर्ण भूमिका है।
क्षेत्र के लोगो के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है। शासन के सहयोग से मैं किसान भाइयों के सर्वांगीण विकास के लिए जी जान से प्रयास करता रहूंगा।
मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स ने कहा कि अतुल मिश्र की जीत पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओ की जीत है।
मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा आशुतोष तिवारी ने बताया कि आज हर प्रत्येक चुनावो में भाजपा की जीत हो रही है।भाजपा की कार्यशैली से जनता बेहद खुश है जिसकी बदौलत आज सहकारी समिति के चुनाव में जीत हासिल हुई है।
उक्त अवसर पर जिला कार्यसमिति सदस्य रविशंकर मिश्र,बृजेश कुशवाहा, मनीष मौर्य एवम दीपक तिवारी मौजूद रहे।