महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां ब्लाक के रतनपुर स्थित ब्लाक मुख्यालय के समीप मौजूद कृषि रक्षा ईकाई केन्द्र पर गेहूं की बीज मिलने की सूचना पर क्षेत्रीय किसानों का भारी भीड़ इकट्ठा हो गया। उपस्थित सभी किसानों को गोदाम इंचार्ज ने खतौनी व आधार कार्ड तथा बायोमेट्रिक के बाद सभी को बारी बारी से गेहूं का बीज वितरित किया।
रवि फसल की बुआई को लेकर गेहूं के बीज के लिए किसान काफी परेशान थे। रतनपुर कृषि रक्षा ईकाई पर गेहूं का बीज मिलने की सूचना पर क्षेत्र के किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग खतौनी और आधार कार्ड लेकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। किसानों की भीड़ को देखते हुए एडीओ एजी सोनू कुमार के नेतृत्व में गोदाम इंचार्ज आशुतोष चौरसिया ने क्रमवार लोगों का खतौनी और आधार कार्ड लेकर बायोमेट्रिक के बाद लोगों मे गेहूं का बीज वितरण किये। इस सन्दर्भ मे
एडीओ एजी सोनू कुमार ने बताया कि डीबी डब्ल्यू 187 गेहूं का बीज 450 बोरी आया था जिसे किसानों को एक एकड़ भूमि के अनुसार एक एक बोरी बीज लोगों में वितरित किया गया।
More Stories
डीडीयू: गुवा ने “भारतीय स्त्री: अतीत एवं वर्तमान के संदर्भ में” विषयक गोष्ठी आयोजित
गौ-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने जिला कारागार में नवनिर्मित गौ-आश्रय का निरीक्षण
खेल माध्यम से प्रदेश सरकार की नौकरियों में गारंटी–गिरीशचंद्र यादव