आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)कृषि विभाग आगरा ने जनपद के सभी कृषकों को रबी मौसम 2025-26 के फसल बीमा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जारी की है। उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि रबी की अधिसूचित फसलों—गेहूं, चना, सरसों और आलू—के बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। जनपद में HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में अधिकृत है।
ये भी पढ़ें – 29 कानूनों की जटिलता खत्म: चार श्रम संहिताएँ कैसे बदलेंगी मजदूरों और उद्योगों की दुनिया?
फसल बीमा के लिए किसानों को मात्र 1.5% से 5% तक प्रीमियम जमा करना होगा।
गेहूं: प्रीमियम 1326 रुपये/हेक्टेयर, बीमित राशि 88,400 रुपये
चना: प्रीमियम 1441.50 रुपये/हेक्टेयर, बीमित राशि 96,100 रुपये
सरसों: प्रीमियम 1725 रुपये/हेक्टेयर, बीमित राशि 1,15,000 रुपये
आलू: प्रीमियम 11,200 रुपये/हेक्टेयर (5%), बीमित राशि 2,24,000 रुपये
ये भी पढ़ें – NHBVN के सेवानिवृत्त JE पर ₹28.70 लाख की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप, FIR दर्ज
उप कृषि निदेशक ने स्पष्ट किया कि ऋणी कृषक यदि योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो उन्हें 24 दिसंबर 2025 तक अपनी बैंक शाखा में लिखित सूचना देना अनिवार्य है। वहीं गैर-ऋणी कृषक जन सेवा केंद्र, संबंधित बैंक या स्वयं ऑनलाइन माध्यम से 31 दिसंबर 2025 तक बीमा करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें – अनोखी प्रतिभा के धनी पीयूष गोयल: पाँच तरीकों से पाँच महान कृतियाँ लिखकर रचा इतिहास
स्थानीय आपदा, भारी वर्षा या प्राकृतिक क्षति की स्थिति में किसान को 72 घंटे के भीतर सरकारी टोल-फ्री नंबर 14447 पर सूचना देना आवश्यक होगा। फसल क्षति का मुआवजा केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने समय पर बीमा कराया है और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सूचना दी है।
ये भी पढ़ें – “कचरा हम फेंकते हैं, शहर क्यों भुगते? — शहरी जिम्मेदारी का सच”
योजना की विस्तृत जानकारी के लिए किसान HDFC ERGO की जनपद प्रतिनिध रवीना चौधरी (मो.- 8529766209) से संपर्क कर सकते हैं।
