संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। बदली भरे मौसम के साथ गत दिवस हुई छिटपुट बरसात के चलते जनपद में अचानक ठण्ड बढ़ गयी। तो धुन्ध के कारण सड़को पर चलने वाले वाहनों की गति पर भी लगाम लग रहा है। आम जनमानस भी ठण्ड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहा है।
विगत शनिवार को भोर से ही बदली भरे मौसम के साथ छिटपुट बरसात का सिलसिला रविवार तक जारी रहा। अचानक मौसम के इस तरह से बिगड़ने से ठण्ड भी बढ़ गयी। सोमवार सुबह इस कदर कोहरा छा गया था कि वाहनों का आगे बढ़ने में मुश्किल होने लगा। कोहरे के चलते तापमान में भी गिरावट आयी और ठण्ड अचानक बढ़ने लगा। जिसके कारण दैनिक कार्य से बाहर निकलने वाले आम जनमानस की दिनचर्या भी प्रभावित हुई।
वहीं स्कूली छात्र खुद को बचाने के लिए टोपी, स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े पहन कर स्कूल जाते दिखाई दिए।
बढ़ती ठण्ड को देखते हुए लोग बाजारो में गर्म कपड़ों की खरीददारी करते देखे गए।
More Stories
हीरक जयंती वर्ष में आर्टिस्ट इन रेजीडेंस योजना शुरू करेगा गोविवि
विकास में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जांच की मांग पड़ी भारी प्रधान समर्थक पर पिटने के लगे आरोप
डॉ. भीमराव अबंडेकर के सम्मान में संविधान गौरव अभियान का आयोजन