
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में टीबी उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने टीबी उन्मूलन हेतु प्रस्तावित अभियान के संदर्भ में तैयार माइक्रो प्लान की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि टीबी उन्मूलन अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु आशा कार्यकत्रियों का समुचित प्रशिक्षण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिला टीबी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित विभागों 60 से अधिक आयु के वृद्धों, कुपोषित बच्चों, मधुमेह रोगियों सहित टीबी के संदर्भ में संवेदनशील अन्य समूहों का डेटा संबंधित विभागों से लेते हुए उनका प्राथमिक परीक्षण सुनिश्चित कराएं। इसके लिए सरकारी अस्पतालों सहित निजी नैदानिक केंद्रों को भी चिन्हित कर सैंपल की जांच कराएं। प्रति माह न्यूनतम 50,000 सैंपल की जांच सुनिश्चित कराएं, ताकि अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।
उन्होंने सरकारी अधिकारियों, ग्राम प्रधानों सहित अन्य लोगों को निक्षय मित्र बनाए और उनके माध्यम से पोषण किट का वितरण सुनिश्चित कराएं तथा संभावित रोगियों की जांच हेतु आवश्यकतानुसार आरबीएसके वाहनों का प्रयोग निक्षय वाहन के रूप में करें।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद जिला टीबी अधिकारी डॉ वी.के. आर्या सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस धूमधाम से मनाया गया
डीएम ने की विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया