
वाहनों और घरेलू सामानों को व्यापक क्षति
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )
रविवार की देर रात में शुरु हुई मूसलाधार बरसात के कारण साकीनाका जंक्शन के आस पास भारी जलजमाव हो गया। जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया।. रात में बारिश तेज होने से आसपास के इलाकों में पानी भर गया, जिससे नींद में सो रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी।. यहां तक की साकीनाका , उदय नगर, कैलाश पुरम, सत्यनगर के अनेक घरों में पानी भर जाने से निवासियों को काफी परेशानी हुई। यहां के कैलाश पुरम, तिलक नगर नालों के उफान पर होने से जलस्तर करीब छह से सात फीट तक बढ़ गया था। घरों में पानी घुसने से घरेलू सामान और दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों के सामान की भारी क्षति की तस्वीर सामने आ रही है. पानी के बहाव का वेग इतना था कि सड़क किनारे खड़े करीब पच्चीस से तीस चारपहिया वाहन और दस से पंद्रह दोपहिया वाहन आपस में टकरा गये और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। राकांपा (अजित पवार गुट)चांदीवली के तालुका अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने भारी बारिश में इलाके का निरीक्षण करते हुए बताया कि यहां के नाले अधिकतर कूड़े-कचरे से भरे हुए हैं। यहां तक कि कई बार जेसीबी की मदद से सफाई भी कराई गई है लेकिन जलजमाव की समस्या का कोई ठोस उपाय नहीं ढूंढा जा सका है।
वहीं एक दुकानदार सूरज चौधरी ने बताया कि 26 जुलाई के बाद एक बार फिर हमारी दुकानों में पानी भर गया । इस कारण इलेक्ट्रिकल सामान के छोटे-छोटे डिब्बे और अन्य सामान पानी में भीग जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
More Stories
रमजान के पावन पर्व पर मुफ्त में राशन किट का वितरण किया गया
आदिवासी पारधी समाज की समस्याओं को लेकर शिष्टमंडल ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात
अबू आज़मी का सदन से निलंबन सिर्फ़ काफ़ी नहीं -वसीम ख़ान