
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील में आम जन मानस के कार्य करने के नाम पर लेखपालों द्वारा पैसा मांगने की शिकायत नई नहीं है अक्सर ऐसी शिकायतें आती रहती है जिसमें लेखपाल द्वारा किसी कार्य को करने के लिए पैसे की मांग की जाती है । अभी कुछ दिन पहले ही बरहज तहसील में तैनात एक लेखपाल का पैसे लेने और मांगने का वीडियो वायरल हुआ था । अभी दो दिन पहले भी एक व्यक्ति द्वारा सलेमपुर तहसील में तैनात एक लेखपाल द्वारा पैमाईश के नाम पर पैसा लेने और पैमाईश ना करने तथा पैसा देने वाले व्यक्ति को पैसा वापस न करने का मामला प्रकाश में आया था इस संदर्भ में पीड़ित ने उपजिलाधिकारी सलेमपुर को शिकायती पत्र भी सौंपा है । अब प्रकरण है गोंड जाति के जाति प्रमाण निर्गत करने के नाम पर पैसा मांगने का यह प्रकरण मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य संजय गोंड द्वारा गोंड जाती के जाती प्रमाण निर्गत करने के नाम पर पैसा मांगने और तमाम जतन करने के बावजूद भी लंबे समय तक जाती प्रमाण पत्र निर्गत करने में आना कानी करने से जुड़ा है । पूर्व में संजय कुमार गौण ने उपजिलाधिकारी सलेमपुर को शपथ पत्र देकर एक लेखपाल द्वारा पैसा मांगने और जाती प्रमाण पत्र ना निर्गत करने का आरोप लगाया था लेकिन लंबे समय के बाद भी उस व्यक्ति का जाती प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ जबकि मानक अनुरूप कागजात भी उस व्यक्ति के पास उपलब्ध है। आवेदन करता दुर्गा कुमारी व अरविंद कुमार पुत्रगण दिलीप प्रसाद सुप्रीती प्रसाद व सुप्रिया प्रसाद पुत्री स्वर्गीय प्रदीप प्रसाद निवासी ग्राम अनुआपार को आवेदन लगभग डेढ़ माह हो चुका है। इस समस्या को लेकर कामरेड संजय गोंड ने उपजिलाधिकारी सलेमपुर को पत्रक देकर जाति प्रमाण पत्र निर्गत न करने की दशा में दिनांक 24/03/2025 से भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है ।
More Stories
योगी सरकार में सुदृढ़ हो रहे नदियों के तटबंध बाढ़ से बचेंगे गांव
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जगदीशपुर में पनीर की छापेमारी मिले चार नमूने
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद