यह प्रतिक्रिया सुनी सुबह आज,
घर कितना सूना सूना है अब यह,
बच्चे चले गये फिर से विदेश को,
बाय बाय टिल नेक्स्ट टाइम कह।
वेयर आर यू गोइंग बेबी ईशान,
आई एम नाऊ गोइंग टु एयरपोर्ट,
मैंने कहा आई एम आल्सो कमिंग
एलाँग विद ऑल ऑफ़ यू टु यूएस।
टिया बोली यू डोंट हैव पासपोर्ट,
मैंने कहा आई विल सो यू पासपोर्ट,
टिया बोली इट्स एक्सपायर्ड नाउ,
पापा वाज टेलिंग यू इट जस्ट नाउ।
कितना हंगामा दिन भर होता था,
पर अब बिलकुल ही सन्नाटा है,
आये थे कुछ दिन के लिये सभी,
पर वापस जाना भी विवशता है।
दादी लंचटाइम, बाबाजी डिनर रेडी,
आई वांट एसी, इट्स वेरी वेरी हॉट,
आई वांट टीवी, आई वांट यू ट्यूब,
आई वांट पिलो, आई वांट रिमोट।
यात्रा के लिये उनके जाने तक,
घर में रौनक़ धमाचौकड़ी थी,
आदित्य घर अब फिर मकान है,
बस सुबह शाम का इंतज़ार है।
- कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि