February 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पिकप व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत

कपरवार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को बरहज थाना अंतर्गत कपरवार क्षेत्र के ग्राम फौजी नगर के पास तेज रफ्तार से आ रही पिकप व बाइक की सामने से जोरदार टक्कर हो गयी , टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार हवा में लहराता हुआ दूर जा गिरा और अनियंत्रित पिकप ने उसे कुचल दिया, चालक पिकप छोड़ मौका देख फरार हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस दी, सूचना पर पहुँची पुलीस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुचाया।
जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
मदनपुर थाना क्षेत्र ग्राम केवटलिया निवासी कृष्णकांत यादव 28, पुत्र रामनक्षत्र यादव किसी काम से गुरुवार की सुबह कपरवार आये थे, कुछ देर बाद घर वापस जाने लगे ज्योही फौजी नगर पहुँचते हैं कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही पिकप से जोरदार टक्कर हो गयी।जिससे कृष्णकांत को गम्भीर छोटे आयी। घटना को देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी , सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी बरहज पहुचाया, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस सम्बन्ध में बरहज थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया हैं। तहरीर प्राप्त होने पर कार्यवाही होगी।