Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedपुण्य भारी पड़ रहा है

पुण्य भारी पड़ रहा है

पुण्य भारी पड़ रहा है कहा किसी ने,
यह प्रतिक्रिया मुझे दी एक मित्र ने,
स्वास्थ्य तो शरीर का देखा जाता है,
मन:स्थिति का पता कौन ले पाता है।

कोई कार्य निष्काम होकर करते हैं,
तो कर्म करने में आनंद मिलता है,
मन शुद्ध होकर शांति वास होता है,
शांति से ही हमेशा सुख मिलता है।

इस मन:स्थिति में टिक सकें तो
मोक्ष पाने की राह मिल जाती है,
और साधक की राह कभी इस
सन्मार्ग से विरत नहीं हो पाती है।

ईश्वर उसका आधार बन जाते हैं,
ईश्वर में अखंड सात्विक आनंद है,
इसको गीता में कर्मयोग कहा गया है,
इसी कृपा से निष्काम भाव आता है।

फल की इच्छा से ईश्वर की ओर
ध्यान निकट जा ही नहीं पाता है,
कर्म करो, फल की इच्छा न करो,
फल समय पर प्राप्त हो जाता है।

प्रकृति के मायाजाल अर्थात दुःख से
बचना है तो उनकी शरण जाना होगा,
आदित्य समभाव रखकर स्थिर होकर
स्वीकार भाव से जीना सीखना होगा।

डॉ कर्नल आदि शंकर मिश्र
‘आदित्य’

ये भी पढ़ें –कलावती हत्याकांड: 10 दिन बाद भी नहीं मिला कातिल, अब घरवालों पर शक — सिर अलग कर की गई थी हत्या

ये भी पढ़ें –✨ आज का इतिहास : 8 अक्टूबर (Today in History – 8 October)

ये भी पढ़ें –UP: मो. रजा का खतरनाक नेटवर्क – तीन टीमें, 300 वीडियो और 13 टास्क; कोड वर्ड में देता था आदेश, अब आरोपियों का होगा आमना-सामना

ये भी पढ़ें –ENG W vs BAN W: हीदर नाइट के अर्धशतक से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को चार विकेट से हराया, टूर्नामेंट में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

ये भी पढ़ें –GST सुधारों पर बड़ा ऐलान जल्द! दिवाली से पहले हो सकती नई घोषणाएं — नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम का संकेत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments