June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रहमतपुर में नालियों की सफाई न होने से ग्रामीण परेशान

सादुल्लानगर/बलरामपुर,(राष्ट्र की परम्परा)।गांव मे साफ सफाई न होने से गन्दगी का अम्बार लगा जिससे संक्रामक बीमारिया फैलने का भय बना हुआ है ग्रामीणों ने साफ सफाई न होने सफाई कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है ।
विकास खण्ड रेहरा बाजार के अंतर्गत आने वाले रहमतपुर ग्राम में नालियों की सफाई न होने से ग्रामीणों की समस्याएँ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। गंदे पानी का प्रवाह अब सड़कों और खेतों तक पहुँचने लगा है, जिससे आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय ग्रामीण,विजय,बजरंगी,विनोद,विजय,अरविंद,विनय,संजय,संदीप आदि का आरोप है कि वे पिछले छह महीनों से लगातार ग्राम प्रधान एवं सफाई कर्मचारियों को इस गंभीर समस्या से अवगत करा रहे हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं।
स्थानीय निवासी रामू का कहना है, “हमने कई बार प्रधान और सफाई कर्मचारी से कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब तो गंदा पानी खेतों में भी भरने लगा है, जिससे खेती भी प्रभावित हो रही है।
गांव के अन्य लोगों ने भी बताया कि नालियों का पानी सड़कों पर फैलने से बच्चों और बुजुर्गों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी लगातार बना हुआ है।
इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत इरफ़ाननुल्ला खान ने बताया कि जाँच कर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।।