क्षेत्र में खुशी की लहर बधाइयों का तांता
भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में ग्रामसभा बेलपार पंडित निवासी रमेश पाण्डेय एवं लक्ष्मी देवी के पुत्र विजय कुमार पाण्डेय ने देश की प्रतिष्ठित सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल की इसके पहले इनके छोटे भाई उज्जवल पाण्डेय ने भी यूजीसी नेट परीक्षा पिछले वर्ष ही उत्तीर्ण की थी। इन्होने हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा भाटपार के बीआरडी इंटर कॉलेज एवं बी एस सी (बायोलॉजी) मदन मोहन मालवीय से तथा एम एससी (जूलॉजी)शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती से बी एड एवं एम एड की परीक्षा को क्रमशः गाज़ियावाद व नोएडा से सर्वोत्तम अंको से उत्तीर्ण कर वर्तमान समय में यह बिहार के राजकीय उत्क्रमित इंटरमिडिएट कॉलेज में बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं।
वहीं इनकी सफलता के लिये बधाई देने वाले लोगों में विनय पाण्डेय,धर्मेंद्र पाण्डेय,पवन पाण्डेय, संतोष पाण्डेय,धनजी पाण्डेय,भारतेन्दु पाण्डेय,पिंटू पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय, उज्जवल पाण्डेय,योगेश पाण्डेय, आलोक पाण्डेय,शैलेश पाण्डेय, नितेश पाण्डेय, त्रिपुरारी पाण्डेय, सिट्टू चतुर्वेदी,सुरेश तिवारी,नितिन श्रीवास्तव, जीतेन्द्र पाण्डेय,नीतीश मणि,आनंद पियूष उपाध्याय, प्रदीप चौरसिया, प्रवीण राय, गप्पू पाण्डेय, विशाल पाण्डेय सहित समस्त शुभचिंतक जनों ने बधाई व शुभकामना प्रेषित किया है ।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर