
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दियारे में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को मानव अंग मिलने के बाद से ही पुलिस द्वारा शव व सिर की तलाश जारी थी जो घटना के 48 घण्टे बाद सोमवार की सुबह घटना स्थल से लगभग 600 मीटर उत्तर दिशा में एक सूखे कुएं में पुलिस ने एक अज्ञात शव और सिर बरामद किया। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह कुछ चरवाहे मवेशी चरा रहे थे, तभी उन्हें आसपास से दुर्गंध महसूस हुई। शक होने पर जब उन्होंने सूखे कुएं में झांक कर देखा तो घास-फूस से ढका हुआ एक मानव शरीर और सिर दिखाई दिया। तुरंत ही इसकी सूचना सिकन्दरपुर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मीडिया को कवरेज से रोक दिया, जिससे घटना से जुड़े कई अहम तथ्य फिलहाल सामने नहीं आ सके हैं। इससे पहले अगस्त माह में भी इसी खरीद दियारे क्षेत्र में भाटी गांव निवासी नवीन कुमार का नर कंकाल मिला था। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद घरवालों को सिर्फ कंकाल ही सौंपा जा सका। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खरीद दियारा अब ‘डेंजर जोन’ बन चुका है, जहां लगातार हो रही जघन्य घटनाओं से लोग भयभीत हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। आये दिन हो रही घटनाओं को देखते हुवे प्रसासन द्वारा पुलिस चौकी प्रस्तावित है लेकिन कब तक स्थापित होगी यह अंधकार में है वही लोगो का मानना है कि पीपा पुल की वजह से इस क्षेत्र का सीधा कनेक्सन बिहार से जुड़ गया है जिसकी वजह से इस क्षेत्र में अपराध बढ़ा है । वही आये दिन हो रही इस जघन्य अपराधो से क्षेत्रीय लोग सहमे हुवे है इसके स्थायी समाधान के लिए प्रसासन सख्त कदम उठाये जिससे हो रहे अपराध पर रोक लगाया जा सके। प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मानव अंग मिलें स्थान से 600 मीटर दूर एक कुँए में सिर व शव मिला है जिसको पोस्टमार्डम के लिए बलिया भेज दिया गया है।
More Stories
कृषकों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश
सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध