Thursday, November 20, 2025
HomeNewsbeatउमरा यात्रियों का काफ़िला सऊदी अरब में हादसे का शिकार

उमरा यात्रियों का काफ़िला सऊदी अरब में हादसे का शिकार

डीज़ल टैंकर से भीषण टक्कर में दर्जनों भारतीयों की दर्दनाक मौत

रियाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
सऊदी अरब की पवित्र धरती पर सोमवार की रात श्रद्धा का सफ़र एक पल में मातम में बदल गया, जब उमरा से लौट रहे भारतीय तीर्थयात्रियों की बस एक तेज रफ्तार डीज़ल टैंकर से टकरा गई। भीषण टक्कर के बाद बस में लगी आग ने मौके को चीख-पुकार से भर दिया। हादसा इतना भयंकर था कि कई शवों की पहचान तक मुश्किल हो गई है। भारत में बैठे परिजनों के लिए यह ख़बर एक गहरे सदमे की तरह आई है, जबकि सरकारें हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।
मदीना मार्ग पर एक डीज़ल टैंकर से हुई जोरदार भिड़ंत के बाद बस में आग भड़क उठी, जिससे सवार यात्री बाहर निकल भी नहीं पाए। हादसा उमरा यात्रा पूर्ण कर चुके भारतीय तीर्थयात्रियों के काफ़िले के साथ हुआ।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इस दुर्घटना में 40 से अधिक भारतीय नागरिकों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। आधिकारिक पुष्टि के लिए स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकांश मृतक तेलंगाना के हैदराबाद क्षेत्र से संबंधित बताए जा रहे हैं। कई परिवारों में मातम पसर गया है और घरों में कोहराम मचा हुआ है।
यह दर्दनाक दुर्घटना मक्का से मदीना की ओर जा रही बस के साथ मदीना के नज़दीक हुई। उमरा ज़ियारत पूरी कर यात्री आगे की यात्रा पर थे कि यह हादसा हो गया।
तेलंगाना सरकार ने स्थिति पर नज़र रखते हुए एक विशेष नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किया है, ताकि प्रभावित परिवारों को जानकारी और सहायता पहुंचाई जा सके।
सऊदी अधिकारी घटना के कारणों की जांच में जुटे हैं।

  • मृतकों की शिनाख्त
  • घायलों का उपचार
  • हादसे के तकनीकी कारण
    इन सभी बिंदुओं पर स्पष्टता लाने के प्रयास जारी हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments