Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedजोनल टूर्नामेंट में उधोवाल स्कूल ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

जोनल टूर्नामेंट में उधोवाल स्कूल ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

जालंधर/पंजाब(राष्ट्र की परम्परा)कबड्डी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उधोवाल रहा विजयी।
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उधोवाल ने जोन नंबर 12, नकोदर में आयोजित गत दिवस की खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों में दबदबा कायम रखा, जिनका आयोजन जीजीएचजी बेट खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैहतपुर एवं सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैहतपुर में संयुक्त रूप से किया गया।
बालक वर्ग में कबड्डी नेशनल स्टाइल अंडर-14 आयु वर्ग में उधोवाल स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही, यहां उल्लेखनीय है कि यह टीम गत वर्ष भी जालंधर जिले से प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी थी। इसी तरह कबड्डी नेशनल स्टाइल अंडर-17 आयु वर्ग में टीम प्रथम, कबड्डी सर्कल स्टाईल 17 वर्ष आयु वर्ग में भी उधोवाल स्कूल ने प्रथम स्थान, 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में 1 कबड्डी नेशनल स्टाईल आयु वर्ग में स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। यह प्राप्ति परमात्मा की असीम कृपा और स्कूल के मैथ्स मास्टर सतनाम सिंह द्वारा छात्रों के लिए की गई जो कड़ी मेहनत का परिणाम है।
इसी तरह स्कूल के मैथ मास्टर दिनेश कुमार द्वारा प्रशिक्षित वॉलीबॉल टीम ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगोवाल की टीम को हराकर अंडर-17 आयु वर्ग में जीत हासिल की। वालीबॉल अंडर-19 उम्र वर्ग में स्कूल की टीम विजयी रही। इसी प्रकार वालीबॉल अंडर-14 टीम तीसरे स्थान पर रही। स्कूल की अंडर -14 बैडमिंटन लड़कों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम के कोच अनिल कुमार हिंदी मास्टर थे।
बालिका वर्ग में दोनों टीमें बैडमिंटन आयु वर्ग में 14 वर्ष से कम और आयु वर्ग 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में द्वितीय स्थान पर रहीं । स्कूल की खो खो बालिका टीम ने कड़ी चुनौती पेश की । लड़कियों की टीम की तैयारी कमलजीत कौर साइंस मिस्ट्रेस और हनीश रानी अंग्रेजी मिस्ट्रेस द्वारा करवाई गई थी। खेल के क्षेत्र में स्कूल की इतनी शानदार उपलब्धि स्कूल प्रभारी अमरजीत के कुशल नेतृत्व और टीम वर्क के कारण है। उन्होंने छात्रों को जीतकर स्कूल पहुंचने पर बधाई दी। अपने बधाई संदेश में उन्होंने छात्रों को और अधिक मेहनत करने के लिए कहा तथा जिला स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को खेलों में भाग लेना चाहिए। खेल से विद्यार्थी में अनुशासन, समय की पाबंदी, प्रतिस्पर्धा की भावना, आगे बढ़ना, आपसी सहयोग आदि कई गुण विकसित होते हैं। जोनल टूर्नामेंट में अच्छी सेवाओं के लिए जोनल टूर्नामेंट कमेटी द्वारा शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि में सुदेश सिंह, सतनाम सिंह मान, रणजीत सिंह, खुश करण वर्मा एवं समस्त स्टाफ ने विशेष योगदान दिया। स्कूल की इस उपलब्धि से इलाके में खुशी का माहौल है और खेल प्रेमी लोग स्टाफ को बधाई संदेश भेज रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments