October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सभी चिकित्सक अपने तैनाती स्थल पर रात्रि में निवास करें – डीएम

निष्क्रिय 04 आशाओं की सेवा समाप्ति के निर्देश

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता पर आमजन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, साथ ही विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने को कहा। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बण्डा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलान की 04 निष्क्रिय आशाओं की सेवा समाप्ति का निर्णय लिया। जिलाधिकरी ने स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक जन सामान्य को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, नवजात शिशु टीकाकरण, नियमित टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने की गति बढाने हेतु डीपीआरओ एवं डीएसओ को निर्देश दिए मिसमैच डाटा की सूची स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त कर पंचायत सहायक वीसी सखी कोटेदार आदि माध्यमों बचे कार्य पूर्ण कराया जाए। जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत मिर्जापुर एवं कलान की सबसे ज्यादा शिकायत मिलने पर तथा जननी सुरक्षा अंतर्गत महिलाओं को भुगतान की स्थिति सबसे खराब जिला महिला चिकित्सालय की होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि कार्यों में सुधार लाया जाए। एमओआईसी द्वारा सीएचसी, पीएचसी से अनावश्यक मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि अनावश्यक मरीजों को रेफर करने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएचसी पीएचसी पर समस्त आवश्यक दवाइयां एवं उपकरण मौजूद हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक अपने तैनाती स्थल पर रात्रि में निवास करें, सभी की लाइव लोकेशन ली जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जाए। जल भराव की निकासी की जाए नाले, नालियों एवं झाड़ियो की सफाई हो जिससे संक्रामक रोगों से लोगों को राहत मिले। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ब्लॉकवार जन्मजात दोषयुक्त बच्चों को चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से इलाज कराकर बच्चों को नया जीवन देने का कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पीसीपीएनडीटी एक्ट का क्रियान्वयन प्रभावी कर जन्म पूर्व लिंग का निर्धारण करने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों इस प्रकार के कृत्य में लिप्त पाये जाने वालों पर कडी कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चे टीकाकरण से वंचित न रहे। टीकाकरण सत्र में अच्छे ढंग से कार्य किया जाए। वीएचएसएनडी सत्र में सभी आवश्यक मशीन एवं उपकरण उपलब्ध रहे। टीकाकरण के लिए अच्छे से मोबिलाइजेशन किया जाए। जिलाधिकारी निर्देश दिए कि जनपद में डिप्थीरिया रोकथाम हेतु अच्छे से कार्य किया जाए। लोगों में डिप्थीरिया के लक्षण पता चलने पर तत्काल संबंधित जानकारी दी जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।