देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी योगेन्द्र कनौजिया और सोनिया देवी के दूसरे पुत्र डॉक्टर तारकेश्वर कनौजिया का चयन आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में सहायक प्रजनक/सहायक प्रोफेसर के पद पर हुआ है। डॉ. तारकेश्वर की प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में हुई है। इन्होनें बीएससी एग्रीकल्चर और एमएससी जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग से 2019 में बी.आर.डी. पीजी कॉलेज देवरिया से पूरा किया है, जिसमें यहां दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के विश्वविद्यालय टॉपर रहे। उसके बाद आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से ही इन्होनें अपनी पीएचडी 2022 में पूरी की। डॉक्टर तारकेश्वर एक होनहार एवं छात्र रह रहे हैं, इन्होनें यूजीसी नेट तथा आईसीएआर नेट भी क्वालिफाई किया गया है। इसके पूर्व में डॉक्टर तारकेश्वर का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए के पद पर हुआ था, जिस पर इन्होनें बलिया में अपर जिला कृषि अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में गोरखपुर में वरिष्ठ प्रवक्ता, राजकीय कृषि विद्यालय चरगावा, गोरखपुर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। इस पद के पूर्व भी इनका चयन उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के पद पर हुआ था जिसे इन्होनें छोड़ दिया था। अपनी सफलता का श्रेय इन्होंने अपनी माता पिता, अपने गुरुजन, अपने सभी बुआ और फूफा, चाचा और चाची के अलावा अपने दोस्तों को भी दिया है। जो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा साथ खड़े रहते हैं। इनकी सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा गोरखपुर के सभी सदस्यो में भी खुशी का माहौल है।
गाजीपुर के राजेंद्रपुर निवासी डॉ लाल बहादुर गोंड का चयन भी असिस्टेंट ब्रीडर/सहायक प्रोफेसर पद पर हुआ है. डॉ लाल बहादुर ने भी अपनी एमएससी जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग से बी.आर.डी. पी.जी. कॉलेज से ही किया है, उसके बाद अपनी पीएचडी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से पूरी की। उसके बाद खाद्य निरीक्षक के पद पर नगर निगम झाँसी में सेवा दे चुके हैं। वर्तमान मे डा. लाल बहादुर कृषि विज्ञान केन्द्र सोनभद्र मे विषय वस्तु विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थे। कॉलेज के सभी प्रोफेसर जैसे डॉ. सतीश चंद्र गौड़, डॉ रजनीश पटेल, डॉ. प्रताप नारायण सिंह, डॉ अभिनव सिंह, फूफा श्री वीरेंद्र प्रसाद, श्री दिनेश कनौजिया और अन्य पारिवारिक सदस्यो ने हार्दिक बधाई और आशीर्वाद दिया है।
More Stories
लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेसी उतरेंगे सड़क पर – बदरे आलम
यूपी में कांग्रेस इस बार विधानसभा सत्र के दौरान ताकत दिखाने की तैयारी मे।
किराए के मकान में रहने वाले 26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या