सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर तहसील अंतर्गत थाना खुखुंदु क्षेत्र में सलेमपुर खुखुन्दू रोड पर सेंट कैथरीन स्कूल के पास सड़क एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगो की मृत्यु हो गई सलेमपुर खुखुन्दू रोड पर सेंट कैथरीन स्कूल के पास रोड क्रॉस करते समय देवरिया के तरफ से आरही तेज रफ्तार चारपहिया वाहन के टक्कर से प्रधानाध्यापक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इन तीनो लोगो को 112 एंबुलेंस से देवरिया भेजा गया जहा पर डॉक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को तीसरे पहर खुखुन्दू सलेमपुर रोड पर सड़क पार करते समय खुखुन्दू की तरफ से सलेमपुर की तरफ जा रही चार पहिया वाहन यूपी 52 बी के 7431 ने ठोकर मारा, जिस पर ठोकर मारते ही गाड़ी पर सवार शेरवां बभनौली निवासी वेंकटेश्वर यादव के छोटे भाई प्रधानाध्यापक मदन यादव पुत्र श्याम राज व साथ में बैठे रामाधार विश्वकर्मा पुत्र गोबरी निवासी बहादुरपुर की मौत हो गई। प्रधानाध्यापक की मौत पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गईl मदन यादव अपने पीछे पत्नी एक पुत्री नेहा कुमारी, पुत्र आदित्य कुमार को छोड़कर गए हैंl
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती