December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकास खंड खलीलाबाद में दो दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आराधना द्विवेदी ने बताया कि सब जूनियर तथा सीनियर वर्ग में पुरुष तथा महिलाओं की एथलेटिक्स कबड्डी कुश्ती तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह, हीरालाल इंटर कॉलेज द्वारा सब जूनियर बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सहयोग हेतु जोखू चौहान लाल बिहारी यादव इंसाफ अली व संजय कुमार यादव अध्यापकों ने रेफरी की भूमिका संभाली तथा कार्यक्रम में सीएचसी खलीलाबाद से डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही।
कार्यक्रम में पीआरडी स्वयंसेवक अबुल हसन शिव शंकर तिवारी सुरेश चंद महेश कुमार संतोष कुमार भालचंद्र सूर्यनाथ सर्वजीत और गुलशन कुमार आदि उपस्थित रहे।