
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) महानगर क्षेत्र के रहीम नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां कुकरैल नदी से मिलने वाले सगरा नाले में दो बच्चों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थानीय बच्चे नाले के किनारे खेल रहे थे, तभी अचानक दो बच्चे पानी में गिर गए और लापता हो गए।
सूचना मिलते ही नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया। गोताखोरों की टीम ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। बचाव कार्य के दौरान नाले के दोनों किनारों पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, तेज धार और नाले की गहराई के कारण तलाश अभियान में कठिनाई आ रही है, लेकिन गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं। मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जल्द ही बच्चों को ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरी चिंता और उदासी का माहौल है। कई लोग अपने स्तर पर भी खोजबीन में मदद कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने अपील की है कि भीड़ बचाव कार्य में बाधा न डाले और सभी लोग सुरक्षित दूरी बनाए रखें।