मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
विकास कार्यों से गांव के चमकाने वाले दो ग्राम प्रधानों को 26 जनवरी को राष्ट्रीय परेड देखने के लिए भारत सरकार ने न्योता मिला है।
दोहरीघाट ब्लॉक के गोंठा ग्राम पंचायत के प्रधान रामजनम गुप्ता और फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के लखनौर ग्राम पंचायत के प्रधान आनंद मल्ल अपनी पत्नी के साथ, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर विशिष्ट अतिथि बनकर पहुंचेंगे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के 106 प्रधानों को आमंत्रित किया गया है। संचालित योजनाओं में से कम से कम छह योजनाओं में संतृप्त और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पंचायतों को चुना गया है। लखनौर को बीते दिनों राष्ट्रीय राज्य पुरस्कार मिला है और गोठा ग्राम पंचायत का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। गोंठा के प्रधान रामजनम गुप्ता लगातार तीसरी बार प्रधान पद पर रहकर ग्राम पंचायत को विकसित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव में जनपद का पहला पेंट घर स्थापित कराया, जहां गोबर से पेंट बनाया जाता है। लखनौर के प्रधान आनंद मल्ल ने बताया कि उन्होंने गांव में श्मशान घाट का निर्माण हुआ है, जो आसपास के 10 किमी दूर तक के लोगों के सुविधाजनक है।
पहले दाह संस्कार के लिए 35 किमी दूर दोहरीघाट और 22 किमी दूर देवरिया के तुर्तीपार घाट पर जाना पड़ता था। उन्होंने गांव में पार्क और अमृत सरोवर का निर्माण कराया जो भव्य और सुंदर है, उसके साथ ही इंटरल़ॉकिंग, जलनिकासी की व्यवस्था भी कराई गई है।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार