
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
शनिवार दोपहर देवरिया से अपने गृह जनपद सिवान लौट रहे अभिषेक मिश्रा की कार महदहा चौराहे के समीप एक अन्य कार से आमने-सामने टकरा गई। दुर्घटना में अभिषेक मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूसरी कार गलत दिशा से आ रही थी, जिससे एस्टर वाहन की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अभिषेक मिश्रा को आगे से बोनट से ठोकर लगी। सौभाग्य से उनकी कार के एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें देवरिया रेफर कर दिया।
इस दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दूसरे वाहन में सवार व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
More Stories
संदिग्ध परिस्थिति में मौत से मचा हड़कंप
अवैध चाकू लहराने वाला अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा, मोटरसाइकिल भी जब्त
जमीनी विवाद में सगे भाईयों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, तीन घायल