प्रधानमंत्री मोदी और विश्व नेताओं ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का किया स्वागत, क्षेत्रीय स्थिरता की उम्मीदें बढ़ीं
नई दिल्ली/वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तुत गाजा में युद्ध समाप्त करने के 20-सूत्रीय शांति प्रस्ताव का स्वागत किया। पीएम मोदी ने इसे क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति, सुरक्षा और विकास की दिशा में एक ठोस कदम बताया।
प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “हम आशा करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की इस पहल के पीछे एकजुट होंगे और गाजा संघर्ष को समाप्त करने तथा स्थायी शांति सुनिश्चित करने में इसका समर्थन करेंगे।”
इस दौरान इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी ट्रंप की घोषणा के समय मौजूद थे। ट्रंप और नेतन्याहू ने सोमवार को इस योजना पर सहमति जताई, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमास इसे स्वीकार करेगा या नहीं।
पीएम मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप की व्यापक योजना फलस्तीनी और इज़राइली दोनों समुदायों के लिए, साथ ही व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है।”
इस प्रस्ताव का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी स्वागत किया और ट्रंप के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वि-राज्य समाधान के समर्थन में पूरी तरह खड़ा है।
सऊदी अरब, जॉर्डन, यूएई, इंडोनेशिया, तुर्की, कतर और मिस्र के विदेश मंत्रियों ने भी संयुक्त बयान जारी कर ट्रंप के प्रयासों की सराहना की और इसे गाजा के पुनर्निर्माण तथा पश्चिमी तट पर इज़राइल के कब्जे को रोकने का एक सकारात्मक कदम बताया।
इस योजना को लेकर वैश्विक स्तर पर उम्मीदें बढ़ी हैं कि यह लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष को समाप्त करने और मध्य पूर्व में स्थिरता स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।
ये भी पढ़ें – चिराग पासवान का राजनीतिक तंज – “दिल्ली जैसी राजनीति”
ये भी पढ़ें –उत्तर प्रदेश में जाति सम्मेलन पर रोक के बाद राजनीतिक दल बदल रहे हैं आयोजन का नाम, सामाजिक क्रांति की ओर बढ़ रहा फोकस