चौरीचौरा/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। स्वामीनारायण ट्रस्ट खुरूहरी के सौजन्य से विश्व महाकुंभ प्रयाग में आगामी 14 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक राम कथा व प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए स्वामीनारायण ट्रस्ट के गिरीश मोहन दास स्वामी ने बताया की कथा व्यास का संचालन राम रक्षा दास महाराज द्वारा किया जाएगा, जिसमें संत रवि महाराज, संत कृष्ण सोनी महाराज, बद्रीनाथ महाराज शामिल होकर अपनी वाणी से सभी भक्तों को अमृत का रसपान कराएंगे। स्वामी गिरीश मोहन पांडेय ने बताया कि मां गंगा के पावन तट पर होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन कथा, प्रवचन, हवन एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने इस अवसर पर सभी श्रद्धालु भक्तों को वहां पहुंचकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को सफल करने की अपील की है।
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल