देवरिया,( राष्ट्र की परम्परा डेस्क)देवरिया जनपद के कचहरी रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में सोमवार को वंचितों और शोषितों के मसीहा कहे जाने वाले पेरियार ई.वी. रामासामी नायकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोकतंत्र रक्षक सेनानी बिहारी भारती ने पेरियार की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता की अलख जगाकर पिछड़े, दलित और वंचित समाज के लिए संघर्ष का बिगुल फूंका। शिक्षा और नौकरी में अवसरों की सीमित व्यवस्था के खिलाफ उन्होंने देशव्यापी आंदोलन चलाया और कमजोर वर्गों को उनका हक दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/chirag-paswan-hints-at-all-is-well-in-nda-says-it-needs-a-good-number-of-seats-in-bihar-assembly-electi
समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि पेरियार साहब केवल तर्कवादी चिंतक ही नहीं थे, बल्कि सामाजिक न्याय आंदोलन के सच्चे अग्रदूत भी थे। आज़ादी से पहले से लेकर आज़ादी के बाद तक उन्होंने दबे-कुचले और वंचित वर्गों के हक़ में आवाज़ उठाई। उनका जीवन शोषित समाज को बराबरी का दर्जा दिलाने की एक सतत यात्रा रहा। उन्होंने कहा कि पेरियार साहब की विचारधारा आज भी सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती प्रदान करती है और उनकी जयंती पर हम सभी को उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/ballia-police-constable-dies-on-the-spot-after-being-hit-by-a-speeding-bike-2/
कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने पेरियार नायकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से छेदी यादव, राजवंशी राजभर, राजेंद्र प्रसाद, रमेश यादव, आनंद यादव, दिव्यांश श्रीवास्तव, बिहारी भारती, रामनारायण, योगेंद्र, दीनानाथ यादव, श्याम बहादुर चौहान, रविंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा का समापन पेरियार रामासामी नायकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं उनके विचारों को आत्मसात करने की शपथ लेकर किया गया।
EDIT INTO SEO FRIENDYL